यहां एक गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। ब्वॉयफ्रेंड का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपनी फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो लाइक नहीं की थी। 28 वर्षीय होने के बाद भी खुद को ‘स्वीट लिटिल एंजल’ वाली स्वीटी को अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड करने का शौक है, जिसपर उसे औसतन 800 लाइक्स प्रति फोटो मिलते थे। स्वीटी ने हमें बताया कि इतने लाइक्स के बावजूद उसके ब्वॉयफ्रेंड का लाइक करना जरूरी होता है, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड उसे फेसबुक पर तवज्जो नहीं देता। उसका कहना है कि मैं तुम्हारी मुंह पर तो तारीफ कर देता हूं, फिर लाइक से क्या फर्क पड़ता है। अब तक वह मेरे 20-25 बार कहने पर फोटो लाइक कर देता था, लेकिन इस बार 50 बार कहने पर भी उसने मेरी फोटो लाइक नहीं की। इस बात से मुझे गहरा मानसिक आघात लगा है। मैं एक लाइक कम होने पर दो दिन रोती रही, फिर भी उसने मेरी फोटो लाइक नहीं की। इसलिए मैंने उसके खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का केस किया है। वहीं उसके ब्वॉयफ्रेंड ने सफाई दी है कि जिस नई ड्रेस में खींची गई तस्वीर की बात स्वीटी कर रही है वह मैंने ही उसे दिलाई है। मेरे साथ ही शॉपिंग पर जाकर पांच घंटे में उसने यह ड्रेस पसंद की थी और पहनकर दिखाई थी। तभी मैंने करीब 15 मिनट तक उसकी तारीफ की। लेकिन इंटरनेट खराब होने के कारण तस्वीर लाइक नहीं कर पाया। इसी पर सारा बखेड़ा है। हालांकि खबर है कि गर्लफ्रेंड ने केस वापस ले लिया है क्योंकि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसे नई ड्रेस दिलाने का वादा किया है, जिसमें वह और फोटोज खींच सकेगी।
Tuesday, 22 September 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment