पकाऊ चौका अमीर आदमी : मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है? गरीब मंगलू : मेरे पास एक बेटा है जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है! प्रेमिका : चांद कितने होते हैं? प्रेमी : एक तुम और एक ऊपर। शादी के बाद - पत्नी : चांद कितने होते हैं? पति : अंधी हो क्या, ऊपर क्या वह तुम्हें खरबूजा नजर आ रहा है? बच्चा : मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा। मम्मी : क्यों बेटा ऐसी क्या बात हो गई? बच्चा : मम्मी आज स्कूल में हम सभी बच्चों का वजन किया गया था। मम्मी : तो क्या हुआ? बच्चा : मुझे डर है कि अगर रेट अच्छा मिल गया तो ये स्कूल वाले हमें बेच ही ना दें। एक घर के बाहर बोर्ड लगा था ‘यहां बिजली के हर तरह के सामान की मरम्मत की जाती है।’ बोर्ड के नीचे लिखा हुआ था यदि घंटी न बजे तो दरवाजा खटखटाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment