एक बार एक बुंदेलखंड के दद्दा मरणासन्न हालत में पहुंच गए। घर वालों ने कहा ,‘दद्दा आखिरी टेम आ गओ, अब तो राम को नाम ले लो।’ दद्दा बोले, ‘अब का नाम लेनो, 10 मिनट बाद तो आमनो सामनो ही हो जेहे।’ मुकेश अवस्थी ------- गर्लफ्रेंड : जब भी मैं तुम्हारे पास आती हूं तो तुम चश्मा क्यों पहन लेते हो ? छगन : डॉक्टर ने कहा था कि जब भी सिरदर्द आए चश्मा पहन लेना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment