संता: डार्लिंग आज कोई ऐसी रोमांटिक बात कहो की मेरे पैर जमीन पर न रहें... पत्नी: डार्लिंग फांसी लगा लो संता: एक किलो गाय का ढूध देना बंता: लेकिन तुम्हारा बर्तन तो बहुत छोटा है संता: ठीक है तो बकरी का दे दे। संता पत्नी से-शांति को बुलाओ पत्नी-कौन अपनी कामवाली? संता-हां पत्नी-क्यूं? संता-डॉक्टर ने बोला है की गोली खाओ और शांति के साथ सो जाओ। बंता एक दुकान पर जाता है और दुकानदार से: ये बंदरवा का फोटो कितने का है रे ? दुकानदार: ये फुटवा नहीं साहेब, वो तो शीशा है हवाई जहाज रॉकेट से : तुम इतना तेज रफ़्तार से कैसे उड़ जाते हो.. रॉकेट: ये तो वही जानता है जिसके पिछवाडे में आग लगी हो!! संता ने मक्खी के पैर तोड़ कर कहा… “जा उड़ जा”!… लेकिन मक्खी नहीं उड़ी. संता: इससे साबित होता है कि मक्खी के पैर तोड़ दिए जाएं तो मक्खी सुन नहीं सकती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment