बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल कल नहाते समय बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े। हादसे में उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन उनके ढाई किलो के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें समझाया है कि अपनी लकी बनियान हमेशा पहनकर रखें। सनी के नौकर रामू काका ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा ने कई महीनों से एक मिनट के लिए भी अपनी ‘फिक्स मोजी’ बनियान नहीं उतारी थी। एक-दो बार नहाए भी थे तो बनियान पहनकर ही! पिछले छह महीने से वो भी बंद हो गया था। काम-धाम कुछ था नहीं, इसलिए अंधविश्वास के चक्कर में एक के बजाय दो-दो बनियान पहनने लगे थे। मैंने कहा- बाबा, बॉडी पे ढाई किलो मैल चढ़ गया है। इस बनियान को उतार कर नहा लो। तो कहने लगे- अगर कोई प्रोड्यूसर फिल्म का ऑफर लेकर आ रहा हो और मेरे बनियान उतारते ही वो वापस चला गया तो? ये सुनकर मैं भी चुप हो गया। एक दिन रोते हुए कहने लगे- रामू काका, मुझ सनी (देओल) को काम नहीं और उस सनी (लियोन) को आराम नहीं! डॉली आंटी कह रही थीं कि अगर मैं एक बार राधे मां को गोद में उठाकर उनका प्रसाद ले लूं तो गजेंद्र अंकल की तरह मेरे भी दिन फिर जाएंगे।’ मैंने कहा, ये भी करके देख लो। बस जी, ये राधे मां से आशीर्वाद लेने के लिए घर से निकले ही थे कि तभी उनके दरबार में छापा पड़ गया। ये वापस हो लिए और लौटते हुए किसी का हैंडपंप भी उखाड़कर ले आए। घर पहुंचते ही गुस्से में बनियान उतारी और सीधे बाथरूम में घुस गए। दरवाजा बंद करते ही पहले धड़ाम की आवाज आई और फिर इनके चिल्लाने की- ‘ऊईईई…मेरा हाथ! और गालियां देते हुए बेहोश हो गए।’
Tuesday, 22 September 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment