असली विद्यार्थी वे ही होते हैं जो पास में सोए अम्मा या बाबूजी के करवट भर लेते ही ऐसे पन्ने पलटने लग जाते हैं जैसे अब पीएचडी निपटा के ही उठेंगे! अमित तिवारी अब स्मार्टफोन का न होना उतना कष्टदायक नहीं होता, जितना 2G का नेट पैक होना होता है। सिद्धार्थकृष्णा कुछ लोग डिसलाइक बटन से संतुष्ट नहीं होंगे। वे तो ऐसा बटन चाहते हैं, जिस पर क्लिक करने से कमेंट करने वाले के घर कानूनी नोटिस पहुंच जाए। विवाहित पुरुषों को सुझाव - बीवी के फोन में कैंडी क्रश, टेम्पल रन, फ्रूट निंजा इत्यादि पचहत्तर गेम्स डाल दीजिए। फिर आपका दिमाग खाने के बजाय वह अपने फोन की बैटरी खाएगी..! @1LogicalBastard गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के गाए हुए गाने उतने ही समझ में आते हैं जितना केजरीवाल का चुनावी सर्वे और KRK का दिया हुआ फिल्म रिव्यू। @KhurafatiRV भविष्य का नारा - ‘तुम मुझे dislike दो, मैं तुम्हें unfrind कर दूंगा!
Monday, 21 September 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment