Tuesday, 22 September 2015

एक अनपढ़ लड़की की शादी पढ़े-लिखे लड़के से हो गई

एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े-लिखे लड़के से हो गई। एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया,जिसे पति बड़ेचाव से खा रहा था कि तभी एक निवाला उसके गले मे अटक गया। वह खांसते-खांसते मर गया। पत्नी रोते-रोते बोली, ‘हाय यह क्या हो गया। पानी भी नहीं मांग सके। वाटर-वाटर कहते हुए ही मर गए!’ ------------------ हार्दिक पटेल : चाहे कुछ भी हो जाए हम आरक्षण लेकर रहेंगे। सरकार : आपको आरक्षण मिलेगा लेकिन हमारे सवाल का सही जवाब देना होगा। हार्दिक पटेल : सवाल पूछो, हम सही जवाब देंगे और आरक्षण लेंगे। सरकार : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? हार्दिक पटेल : सभी पाटीदार मित्रों को सूचित किया जाता है कि अब यह आंदोलन 2016 के बाद करेंगे। भगवान : क्या चाहिए तुझे? बाबू राव : भगवन मुझे एक नौकरी, पैसो से भरा कमरा, सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा चाहिए। भगवान : तथास्तु और आज बाबू राव एटीएम में गार्ड है।

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.