प्राइमरी क्लास में टीचर बच्चों को गणित पढ़ा रहे थे। टीचर-बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए। चिंटू-क्यों मान लूं? आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया। टीचर-अरे मान ले न! मानने में तेरे क्या जाता है? चिंटू-ठीक है सर। टीचर-हां, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए, तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे? चिंटू-20! टीचर-कैसे? चिंटू-मान लीजिए ना! मानने में आपका क्या जाता है? ................... एक साहब ने नया स्कूल खोला। थोड़ी देर बाद एक आदमी आया। स्कूल के प्रिंसीपल कम मालिक ने अपने आपको व्यस्त दिखाने के लिए, फोन का रिसीवर उठाया और अपॉइंटमेंट देने के अंदाज़ में बोलने लगा। उसे लगा सामने वाला अपने बच्चे का एडमिशन करवाने आया है। फिर फोन रखने के बाद। प्रिंसीपल आदमी से,"हां, आप बताएं कितने बच्चे हैं?" आदमी: बीएसएनएल (BSNL) से आया हूं, टेलीफोन एक्टिवेट करने के लिए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment