पिज्जा-बर्गर-सॉस एक बार की बात है। भारत में एक भारतीय गाइड किसी विदेशी पर्यटक को दिल्ली घुमा रहा था। भारतीय गाइड ने कहा, "यह हमारा संसद भवन है।’ विदेशी पर्यटक ने कहा, ‘बस? इतना बड़ा तो हमारे यहां पिज्जा होता है।’ भारतीय गाइड चुप रहा और उसे आगे ले गया। फिर बोला यह है हमारा लाल किला। विदेशी पर्यटक बोला, ‘बस? अरे इतना तो हमारे यहां बर्गर होता है।’ भारतीय गाइड को गुस्सा तो बहुत आ रहा था मगर वह चुप रहा। भारतीय गाइड उसे आगे कुतुब मीनार दिखाने पहुंचा। विदेशी पर्यटक ने पूछा, ‘यह क्या है?’ भारतीय गाइड बोला, ‘यह तुम्हारे पिज्जा ऒर बर्गर पर टोमेटो सॉस डालने की बोतल है।’
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment