Monday, 21 September 2015

नीतीश जी का युवा रोजगार...

बिहार चुनाव में रैलियों में नीतीशजी कहते हैं कि वह युवाओं को भरपूर रोजगार देंगे, हर युवा को रोजगार देंगे। युवाओं को रोजगार देने की बात सुनते ही लालूजी के सारे बच्चों में उत्साह और उम्मीद की एक लहर दौड़ जाती है। लोकतंत्र उम्मीदों का महोत्सव है जी। सबसे ज्यादा मौज में नीतीशजी बिहार पर गहरी निगाह रखने वाले एक पत्रकार ने बताया कि इन विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मौज में, हर हाल में मौज में नीतीशजी ही रहने वाले हैं।   अगर नीतीशजी चुनाव जीत गए, तो सीएम बनकर मौज करेंगे। और अगर नीतीशजी का गठबंधन चुनाव हार गया, तो भी वह मौज ही करेंगे, क्योंकि तब लालूजी के पुत्र-मंत्रियों के उस झंझट-तनाव से मुक्त हो जाएंगे, जो झंझट-तनाव उन्हें जीतकर लालू-पुत्रों को मंत्री बनाकर उठाना पड़ता। टीवी की इंद्राणी मां पश्चिम बंगाल सरकार ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक किया। टीवी चैनलों ने पूछा - क्या इनमें राधे मां और इंद्राणी मां का जिक्र है।   जिक्र नहीं है, तो टीवी चैनल पर क्यों दिखाएं। फेसबुक कविता और डेंगू मार्क जकरबर्ग फेसबुक पर लाइक के साथ अब डिसलाइक बटन का विकल्प देने वाले हैं। कई फेसबुक कवियों में इससे नाराजगी व्याप्त है। पर चिंता की कोई बात नहीं है, एक फेसबुक एक्सपर्ट ने बताया है कि फेसबुक कविता डेंगू की तरह है, कित्ता ही डिसलाइक कर लो, इनका गायब होना असंभव सा है। डिसलाइक और फेसबुक कवि फेसबुक कवि होशियार ज्यादा हैं या बहादुर ज्यादा हैं, इस सवाल का जवाब तलाशना मुश्किल ही है। एक फेसबुक कवि ने अपने भविष्य के फेसबुक-स्टेटस के बारे में कुछ यूं बताया-विकरालजी भारी उदीयमान कवि हैं। आपने अपनी कविता की शुरुआत जब की थी, तब आप को 10000 डिसलाइक मिलते थे। आपने भारी प्रोग्रेस कर डाली है, अब आप को सिर्फ 1000 डिसलाइक ही मिलते हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि आप पहले के मुकाबले दस गुना बेहतर कवि हो गए हैं

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.