एक बुर्जुग औरत ने अपने पति पर तलाक का केस कर दिया। अदालत में जज ने पूछा, ‘माताजी शादी के इतने समय बाद तलाक लेने की कोई खास वजह?’ बुढ़िया : जज साहब ये मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। जज : वह कैसे? बुढ़िया : इनके मन में जो भी आता है ये मुझे सुना देते हैं और जब मैं पलट कर जवाब देती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल लेते हैं! ............................. चंगू और मंगू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे। टीचर : तुम दोनों ने पिताजी का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है? चंगू-मंगू : मैडम फिर आप ही कहती कि हमने नकल की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment