हाल ही फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि वे एफबी पर डिसलाइक बटन पर काम कर रहे हैं। भारत में इस बटन को लेकर काफी चर्चा है और अब कहा जा रहा है कि सिर्फ डिसलाइक से काम नहीं चलेगा, बल्कि और भी तरह के बटन सिर्फ भारत के लिए शुरू किए जाने चाहिए। इसके लिए ‘भारतीय अखंड फेसबुकिए संघ’ ने एक लिस्ट जकरबर्ग को भेजी है, जिसकी एक कॉपी ‘डीबी स्टार’ के हाथ भी लग गई। इसमें करीब 56 बटन की मांग की गई है। यहां कुछ चुनिंदा बटन दिए जा रहे हैं - ठीक-ठाक : हमारे यहां खुलकर तारीफ करने का रिवाज नहीं है। इस बटन से किसी पोस्ट पर ढीला रिस्पॉन्स दिया जा सकेगा। भाड़ में गई तेरी पोस्ट : खुलकर तारीफ भले न करें, लेकिन बुराई में हम अव्वल हैं। इसलिए डिसलाइक से भी एक कदम आगे यह बटन जरूरी है। ना ‘लाइक’ (नालायक) : यह बटन उन लोगों के काम आएगा जो खुद तो दिनभर फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं लेकिन दूसरों को एक्टिव रहने पर नालायक और बेरोजगार साबित करते रहते हैं। हम्म : ये उन ‘हम्मा’लों के लिए होगा जो हमेशा इतने थके हुए होते हैं कि हर बात पर ‘हम्म’ के अलावा कुछ नहीं कह पाते। इससे बटन दबाते ही ‘हम्म’ हो जाएगा। लाइक दे दो बाबा : AdD mE pLzZ, I m bLoCked, wAnNa bE mY fRnD जैसी भीख मांगने वाले एक बटन के जरिए ऐसा कर सकेंगे। गाली बटन : यह उन लोगों के लिए होगा जो हर पोस्ट पर सिर्फ गालियां ही देते हैं। इस पर क्लिक करने पर गालियों की लिस्ट खुल जाएगी और मनपसंद गाली चुन सकेंगे। इसमें विभिन्न पार्टी चुनने का भी विकल्प होगा। अखंड फेसबुकिए संघ फिलहाल जकरबर्ग के जवाब का इंतजार कर रहा है।
Tuesday, 22 September 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment