पत्नी से तंग आकर पप्पू तलाक के लिए कोर्ट में गया। पप्पू ( जज साहब से )- सर मैं अपनी बीवी से खुश नहीं हूं। जज ( पप्पू की पत्नी से बोले) - आपका पति आपसे खुश क्यों नहीं हैं ? पत्नी बोली - जज साहब सारे मोहल्ले के लौंडे हमसे खुश हैं, भाभी-भाभी कहकर दिन-रात खिड़की के बाहर से हमको तांकते रहते हैं और हम उनपर नजरें गड़ाए रहते हैं। बताओ अब ऐसी बीवी इन्हें कहां मिलेगी, जिसे सब चाहते हैं। बस ये ही नखरे कर रहे हैं? ------------ तीन लड़को ने एक साथ एक लड़की को Propose किया .. पहला लड़का :" मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं .. . . लड़की :" वो तो सब कहते हैं .. . . दूसरा :" मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़ सकता हूं .. . . लड़की -:" पुराना Dialogue है .... . . तीसरा -:" मैं तुम्हें फास्ट और बड़े स्क्रीन साइज वाला iphone 6 और iphone 6+ और Apple की स्मार्टवॉच भी गिफ्ट करूंगा। . . . लड़की (आंखों में आंसू के साथ)- पागल इतना चाहता है तू मुझको..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment