पत्नी बाजार से लौटी। पति: मेरा अंदाजा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है। पत्नी: अरे वाह, बिल्कुल सही। इसमें मेरी सैंडिल हैं। *** जिंदगी में तीन बातें कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए। 1) 2) 3) नहीं बतानी मतलब नहीं बतानी। किसी को भी नहीं। *** पति: तुम यहीं रुक जाओ। मैं दर्शन करके आता हूं। पत्नी: क्यों? मुझे भी दर्शन करने हैं। मैं भी साथ चलूंगी। पति: अरे वह तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम कायदा है कि नहीं। जब सामने बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि नशीली, विस्फोटक सामग्री को अंदर ले जाना मना है, तो मैं तुम्हें कैसे ले जाऊं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment