प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बताया, ‘मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं।’ प्रेमी बोला, ‘उसे कभी आराम तो करने नहीं देती, फिर यह तो होना ही था।’ अंशुल चौरसिया, भोपाल महिला : डॉक्टर साहब आपने मेरे पति को किसी दूसरे का दिल लगाकर उनका जीवन बचा लिया, इसके लिए धन्यवाद लेकिन अब उनके दिल में वह प्यार नहीं रहा। डॉक्टर : अभी नया दिल है, कोशिश कीजिए कुछ दिन बाद काबू में आ जाएगा। अभय राय, सीहोर ----- नासा का रॉकेट ब्लास्ट हुआ। जापान : टेक्नोलॉजी टेस्ट किए थे? नासा : यस रूस : क्रिटिकल मास वॉल्यूम ठीक था? नासा : यस... भारत : नींबू मिर्ची टांगे थे? नासा : नो... भारत : ज्या तै पाट गया थारा फूफा...। विप्रय जैन --------------- महिला : ये लिपस्टिक कितने की है? दुकानदार : सत्रह रुपए का.. महिला : मैं पचास रुपए से एक रुपया भी ऊपर नहीं दूंगी, देना है तो दो। दुकानदार : बहन जी आपने गलत सुना। मैंने सत्तर नहीं सत्रह रुपए बोला है। महिला : ठीक है, बारह रुपए का देना है तो बात करो!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment