नवाज शरीफ मोदी जी से मिलने के बाद जैसे ही पाकिस्तान पहुंचे, प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा, "मित्रो... काला धन जरूर आएगा!’ हर जोक के नीचे "मार्केट में नया आया है’ और हर पहेली के नीचे "ये आईएएस में पूछा गया था’ लिखने वालों का नाम व्यापमं की लिस्ट में डाल देना चाहिए! हम उस देश के वासी हैं जहां सड़कों पर U-Turn कम और नेताओं की जुबान पर ज्यादा पाया जाता है! मुझे गर्मी का मौसम अच्छा लगता है। बगैर मेहनत के पसीना निकलता है और लोग मेहनती समझते हैं! अगर भारतीय टीम ऐसे ही खेलती रही तो वह दिन दूर नहीं, जब बरमूडा की टीम खुद का प्रदर्शन सुधारने के लिए भारत को दौरे पर बुलाया करेगी। आजकल वाट्सएप पर लोग ऐसे-ऐसे घरेलू उपचार और नुस्खे फॉरवर्ड करते हैं कि कोई डॉक्टर इन्हें पढ़ ले तो उसे अपने डॉक्टर होने पर ही शक होने लगेगा। व्यापमं घोटाले पर वे लोग भी पोस्ट लिख रहे हैं जिन्हें ‘व्यापमं' का फुलफॉर्म भी नहीं मालूम। शाहिद कपूर ने तो इतने गुपचुप शादी कर ली मानो शादी ना होकर उनकी कोई फ़िल्म रिलीज हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment