शुक्र है चीयर लीडर्स पर बैन नहीं किया। मैं तो घबरा ही गया था। थैंक गॉड।
सुमंत सिंह
***
अब डर है कहीं भारतीय राजनीति से प्रेरित होकर CSK और RR मिलकर गठबंधन करके नई टीम ना बना लें, "मिलेजुले किंग्स XI'
@AaadiVaashi
***
अगर IPL में सारी टीम बैन हो गईं फिर
इश्क में खाली हैं हम, तुम कुछ काम दो, सुनके बोले वो ये कि आलू छील दो जरा... @LOLwa
***
मां : लड़की वाले आ रहे हैं। मैं : लेकिन हमारी थिंकिंग नहीं मिलती। मां : थिंकिंग तो हमारी भी नहीं मिलती, फिर भी रखा है तुझे 27 साल से।
@EngineeRoholic
चेन्नई सुपरकिंग्स पर बैन लगने के बाद एक राष्ट्रीय संकट गहरा गया है। अब सुरेश रैना अच्छा प्रदर्शन कहां करेंगे? हरिओम यादव
***
नासा ने प्लूटो ग्रह की तस्वीरें भेजीं हैं। जूमइन करने पर पता चला कुछ बांग्लादेशी बैनर, बोर्ड लिए खड़े थे जिसपे लिखा था वो नो बॉल नहीं थी!
राहुल जैन
***
रोज दो बाल्टी कपड़े धोने की तकलीफ को मिटाने के लिए मैंने शादी कर ली। अब 6 बाल्टी कपड़े रोज धोता हूं।
शाश्वत मिश्रा
***
प्लूटो की तस्वीर में एक दिल की आकृति नजर आ रही है। अच्छा हुआ नासा वाले वहां गए, हमारे यहां से कोई जाता तो उस दिल में तीर भोंक के आ जाता।
0 comments:
Post a Comment