पकाऊ चौका... बेटा : मैं उससे प्यार करता हूं और जल्द ही उसी से शादी करूंगा। मां : लेकिन हमें अच्छे घर की बहू चाहिए। बेटा : हां तो उसका घर कौन-सा नकली सीमेंट से बना है! पत्नी : सुनो जी, जब आपने पहली बार घूंघट उठाया था तो आपको कैसा लगा था? पति : मां कसम, मैं तो मर ही जाता अगर टीवी पर ‘आहट’ देखने की आदत नहीं होती! छगन और मंगलू की खूब पिटाई हुई। पर क्यों? क्योंकि दोनों बर्थडे पार्टी में मुफ्त का खाना खाते पकड़े गए और कहने लगे, ‘हम लड़की वालों की तरफ से हैं।’ पति-पत्नी का झगड़ा हो गया और पति लगातार चिल्लाए जा रहा था। पत्नी (गुस्से में पति से) : लिमिट में रहना सीखो, वर्ना में मेरा स्टेटस अपडेट करने जा रही हूं कि "मेरे पति को व्यापमं घोटाले की पूरी जानकारी है! पति एकदम शांत।
Friday, 17 July 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment