संताः मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थीं। . . . बंताः गर्दनें क्यों नहीं काटीं? . . . संताः वे पहले ही कट चुकी थीं!!! ............... टीचर बंता के बेटे चिंटू से: तीन ऐसी जगह बताओ, जहां इंसान मरता नहीं। चिंटू: स्वर्ग, नरक और... . . . . . . . स्टार प्लस...!!! ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, एक बार जंगल में शेर की शादी हो रही थी। सभी जानवर शादी में इन्वाइटेड थे। सभी जाकर शेर को विश कर रहे थे, लेकिन स्टेज के नीचे खड़े रहकर दूर से ही। थोड़ी देर बाद चूहा आया और स्टेज पर चढ़कर शेर से हाथ मिलाकर उसे विश करने लगा... शेर दहाड़ते हुए चूहे से बोला: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे स्टेज पर आकर विश करने की? सब मुझसे डरते हैं! यहां तक कि चीते ने भी मुझे स्टेज के नीचे खड़े रहकर ही विश किया। तुम स्टेज पर कैसे आ गए?? . . . . चूहा: ओ बस कर यार, शादी से पहले मैं भी शेर ही था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment