कितने भाई-बहन? प्रेमी-प्रेमिका गार्डन में मिले। प्रेमी ने प्रेमिका का हाथ अपने हाथ में लिया और बोला, ‘जानूं, हम शीघ्र ही विवाह के गठबंधन में जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि हम दोनों में कुछ भी छुपा न रहे।’ प्रेमिका मुस्कुराते हुए बोली, ‘बिलकुल ठीक। पूछो जो पूछना है।’ प्रेमी : जानू, सबसे पहले मैं यह जानना चाहता हूं कि तुम्हारे कितने भाई बहन हैं? प्रेमिका ने कुछ सोचा और फिर उंगलियों पर गिनने के बाद बोली, ‘हम-लोग 47 भाई-बहन हैं।’ प्रेमी भौंचक्का रह गया, ‘47! क्या बात कर रही है। कह दो कि ये मजाक है!’ प्रेमिका : नहीं। मैं मजाक नहीं कर रही। हम 47 भाई-बहन ही हैं। प्रेमी पसीना पोंछते हुए बोला, ‘यकीन नहीं होता। खैर, यह बताओ, तुम्हारे घर कभी जनगणना वाले चेकिंग करने नहीं आए क्या?’ प्रेमिका ने पूरे इत्मीनान से जवाब दिया, ‘आए थे न। हमने दरवाजा खोला और अंदर झांका। उस वक्त हम सब भाई-बहन पढ़ रहे थे। उन्होंने कुछ पूछा ही नहीं, बस यह कह कर चले गए कि अरे यह तो कोचिंग सेंटर है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment