Thursday, 16 July 2015

जब टीचर को मिला बच्चे की मां से ऐसा


टीचर ने बच्चे की मां के नाम नोट लिखकर भेजा - ‘कृपया बच्चे को नहला कर भेजा कीजिए।’
बच्चे की मां ने लिखा : कृपया पढ़ाने पर ध्यान दें, सूंघना छोड़ दीजिए।
***
गोलू : अंकल क्या आप जानते हैं कि सिगरेट पीने से उम्र कम होती है?
अंकल : मैं तो पिछले पचास साल से लगातार पी रहा हूं और इस वक्त मेरी उम्र सत्तर है।
गोलू : देखो हो गई न उम्र कम, अगर आप सिगरेट नहीं पीते तो इस वक्त आप नब्बे के होते!
***
पार्टी से रात को अनिल देर से घर गया। अगले दिन दोस्तों ने पूछा : बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
अनिल : नहीं, कुछ खास नहीं, ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे।

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.