'बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला' . . . आप यकीन मानिए यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो अब तक हमारा देश 'वेस्ट इंडीज' बन गया होता... ............. ऊंट के मुंह में जीरा... ऊंट को अगर किसी ने जीरा खाते हुए देखा हो ना तो मुझे फोटो लाकर देना स्साला बरसों से सुनता आ रहा हूं बेचारे ने जीरा तो क्या कभी जीरे की छोंक लगी दाल भी नहीं चखी होगी। .... दिमाग का दही कर दिया... अगर वाकई में दिमाग का दही होता तो दही वाले दुकान बंद करके सड़कों पर भीख मांग रहे होते। क्योंकि जब भी घर की औरतों को लस्सी बनाने के लिए दही की जरूरत होती तो वो अपने पति के दिमाग का दही करके मुफ्त में ही काम चला लेतीं। ............................................. आपके मुंह में घी शक्कर.... घी-शक्कर से काम चल जाता ना तो क्या बात थी... किसी खुशी के मौके पर कभी ऑफिस या कॉलेज में ट्राई करके दिखिए सारे दोस्त मुफ्त में आपको आगरा छोड़कर ना आ जाएं तो मेरा नाम पलट देना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment