पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गई। उसके पिताजी ने लत छुड़वाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा। पप्पू अब पांव से भी बीड़ी पी लेता है। ---------- आधार कार्ड के बंद ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते। 5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया: ‘लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा!’…. .................. भला चोर छगन : यार, पता है? कल मेरे घर में चोर घुस आया। मंगलू : ओ तेरी! कुछ बचा या सब कुछ ले गया? छगन : नहीं यार, उसे पैसे चाहिए थे? मंगलू : फिर क्या हुआ? छगन : फिर क्या यार, मैंने भी उसके साथ मिलकर पैसे खोजे? मंगलू : कुछ मिला? छगन : नहीं मिला, 100 रुपए उधार दे गया भला बंदा!
Friday, 17 July 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment