एक शंका करने वाली पत्नी ने मायके से पति को फोन किया: "कहां हो तुम?" पति बोला :"घर पर ही हूं डार्लिंग" पत्नी:"घर पर हो तो मिक्सर चला कर सुनाओ" पति:"अभी लो घर्रर्रररर " पत्नी:"ओ के डार्लिंग बाय" दूसरे दिन फिर...... पत्नी का फोन आया: " कहां हो ?" पति :"अरे बाबा घर पर ही हूं।" पत्नी:"मिक्सर चला कर सुनाओ" पति:"अभी लो घर्रर्रररर " पत्नी:"ओ के डार्लिंग बाय" इस बार पत्नी घर पे सरप्राइस देने अचानक आकर देखती है की बेटा घर पर अकेला है? बेटे से पूछती है:"डैडी किधर हैं?" बेटा बोला :"पता नहीं कुछ दिनों से मिक्सर साथ लेकर घूम रहे हैं।
Friday, 17 July 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment