बहुत पुरानी बात है..,.. एक आफ्रीकन अपने परिवार के साथ घोर जंगल में रहता था.... उन लोंगों ने कभी शीशा(मिरर) नहीं देखा था.. एक दिन उसे एक शीशा मिल गया.... उसमें खुद को देखकर उसने सोचा की ये उसके बाप की तस्वीर है और उसे अपने घर ले जाकर रोज़ उससे अकेले में बातें करने लगा! इस बात से उसकी बीवी को शक हुआ??, एक दिन जब उसका पति बाहर गया हुआ था, पत्नी ने चुपके से शीशा निकाल कर देखा... शीशे में अपनी शकल देखकर वह बोली "अच्छा तो ये है वो कलमुंही?" उसने शीशा ले जाकर अपनी सास को दिखाया, तो सास बोली चिंता मतकर शुकर मना की बुढढी है जल्दी ही मर जाएगी...... ----------- क्लास में हिन्दी का पीरियड चल रहा था। शिक्षक ने पूछा - "कविता" और "निबंध" में अंतर स्पष्ट करो। एक छात्र ने उत्तर दिया - प्रेमिका का एक शब्द भी कविता के बराबर लगता है, और पत्नि का एक शब्द निबंध के बराबर होता है। शिक्षक आज तक सोच रहा है, कि, इसकी तो अभी शादी नहीं हुई, फिर इसे इतनी बड़ी बात पता कैसे हुई?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment