Monday, 3 August 2015

सल्लू ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवक को किया हवा में गायब!

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। सलमान पर एक युवक को गायब करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले रखा है और ढाई घंटे से उनसे पूछताछ कर रही है। कांदिवली में रहने वाले मधुर बावलेकर का आरोप है कि सलमान ने उनके बेटे उल्हास को बहला-फुसलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और हवा में उड़ा दिया, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।   ‘वो किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। आखिरी बार मेरी उससे रात 11 बजे बात हुई थी। वो बहुत खुश था और कह रहा था कि सल्लू भैय्या ने मुझे ‘गम्स ठप’ पीने को दिया है।   अचानक उधर से तूफान चलने की सी आवाज आई और फोन कट गया।’ कहते-कहते बावलेकर फफक पड़े। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का भी कहना है कि वो लड़का पान की दुकान पर खड़ा था, तभी सलमान खान अपनी एसयूवी में आए और उसे एक साइड में ले गए। पान वाले राधेश्याम मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सलमान ने शेरा को भेजकर ‘गम्स ठप’ की बोतल मंगवाई थी।    उधर, सलमान कसम खा-खाकर कह रहे हैं कि गम्स ठप पीने से सिर्फ दो-तीन डकारें आती हैं और नाक से छींक सी निकलती है या ज्यादा से ज्यादा थोड़ी हवा खराब होती है। इससे ज्यादा कुछ नहीं होता। हवा-पवा में कोई नहीं उड़ता! बाय गॉड! लेकिन, पुलिस के पास सलमान के खिलाफ काफी ठोस सबूत हैं। वो ‘गम्स ठप’ के उस विज्ञापन को उनके खिलाफ कोर्ट में पेश करने वाली है, जिसमें वो इसी तरह एक लड़के को तूफान में उड़ाकर आसमान में पहुंचा देते हैं। इस घटना के बाद सरकार ने कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही, उन्होंने राज्य में गायब हुए सभी युवकों की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दे दिए हैं

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.