आप भी अपने शहर के युवा नेता आसानी से बन सकते हैं। इसके लिए आवश्यक सामग्री की जानकारी और पूरी विधि नीचे दी जा रही है। आवश्यक सामग्री : एक लक्जरी गाड़ी, (दस-बारह लाख की), कलफ किए हुए सफेद कुर्ते-पायजामे, सफेद लिनेन के शर्ट-पैंट, सोने की दो चेन, सोने की अंगूठी-ब्रेसलेट (दोनों हाथों में तीन-तीन अंगूठी ठीक रहेंगी), दो आई फोन, ब्रांडेड जूते-सैंडल, ब्रांडेड कलाई घड़ी (गोल्ड प्लेटेड हो तो और भी अच्छा), एक महंगा चश्मा, सिगरेट का एक पैकेट, महंगे वाले गुटखे का डिब्बा और स्वादानुसार 4-6 जी हुजूरी करते चमचे। कैसे बनें : अपनी कार की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अपनी पार्टी के झंडे का चिह्न बनवाएं। संभव हो तो छोटा सा झंडा भी लगा लें। अपने 4-6 चमचों को अपनी कार में सदैव बैठा कर रखें। कार में बैठकर मोबाइल कान में ही लगा के रखें, अपनी देह को कुर्ते-पायजामे और सोने के आभूषण से सुसज्जित करें और किसी भी एक नेता के इर्द-गिर्द परिक्रमा प्रारम्भ करें। अपने नेता को प्रसन्न करने के लिए ‘मंच-माइक-माला’ की यथासंभव ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थाएं करें। नेता जी के आगे-पीछे घूमते हुए उनकी ‘सेवा-पूजा’ करते रहें व अपने नेता जी के साथ और उनके भी नेता जी के साथ फोटो खिंचवाकर घर एवं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में लगाएं। हर छोटे बड़े कार्यक्रम, त्योहार, जन्मदिन पर पूरे शहर में फ्लेक्स लगवाएं। समय-समय पर अपने क्षेत्र में चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों पर रौब झाड़ते रहें। लो जी अब तैयार है शहर का एक और युवा नेता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment