Tuesday, 25 August 2015

जब छगन की पौने तीन किलो प्याज किसी ने चुरा ली...

पकाऊ चौका.. छगन : भैया, जहर देना। दुकानदार : क्यों? छगन : मेरी पौने तीन किलो प्याज किसी ने चुरा ली। दुकानदार : बस कर पगले, रुलाएगा क्या? बता छोटी बोतल दूं या बड़ी? अंजलि ठाकुर, ग्वालियर ------------------- पति : तुम्हारी बातें सुन-सुन कर तो मेरे कान पक गए! पत्नी : चलो अच्छा है, अब कम से कम तुम ‘कान के कच्चे' तो नहीं रहे! शिवम असाटी, विदिशा ------------------------- रेलवे स्टेशन पर पति, पत्नी को लेने गया। पत्नी : देखो वह आदमी कितना खुश है। पति (गुस्से में) : वह अपनी पत्नी को छोड़ने आया है, लेने नहीं। कपिल चौरसिया, भोपाल ------------------------ बेस्ट फ्रेंड और जस्ट फ्रेंड में फर्क - जब आप हॉस्पिटल में हो तो। जस्ट फ्रेंड पूछता है, "तबीयत कैसी है यार?’ और बेस्ट फ्रेंड पूछता है, "नर्स कैसी है भाई?’

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.