पहले-अगर आप किसी से कोई बरतन लेते हैं तो उसमें कुछ रखकर देना चाहिए, खाली देना अपशगुन माना जाता है। अब- अगर आपको कोई पेनड्राइव उधार देता है तो आपको उसमें फिल्में भरकर देना चाहिए, खाली देना अपशगुन माना जाता है। *** रीता ने अपने ऑफिस में सहेली को बताया, 'आज सुबह मैं इतने अच्छे मूड में थी कि मैंने एक नाकारा कंगले को हजार रुपए दे दिए।' 'अरे!' सहेली हैरानी से बोली, 'ऐसे ही हजार रुपए दे दिए और तुम्हारे पति ने कुछ भी नहीं कहा?' 'कहा ना!' 'क्या?' 'थैंक्यू डार्लिंग!' *** चिंटू- सुना है तुझे नौकरी से निकाल दिया। पिंकू- हां। उन लोगों ने मेरे ऊपर चोरी का इल्जाम लगा दिया था। चिंटू- अरे तो तुम्हें कहना चाहिए था कि साबित करके दिखाएं। पिंकू- कहा था। चिंटू- फिर? पिंकू- उन्होंने साबित कर दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment