पड़ोसन :- कल तुम दिनभर कहां रहीं ? विमला :- बहन कल मेरा इंटरव्यू था। पड़ोसन:- कैसा इंटरव्यू ? विमला :- नई कामवाली बाई रखनी थी ना ! पड़ोसन :- कल मेरा भी हाउसमेड इंटरव्यू है। बाई ने क्या क्या पूछा? मेरी तो बिलकुल तैयारी नहीं हो पाई है। बहुत डर लग रहा है। विमला :- आजकल कामवाली बाई का इंटरव्यू भी बहुत टफ हो गया है। बहुत मुश्किल से पास हुई हूं। पड़ोसन :- हां! जल्दी बताओ ना। विमला :-बाई ने जो जो पूछा बताती हूं 1.घर में केबल कनेक्शन है कि नहीं। 2. AC है कि नहीं ? 3. वैक्यूम क्लीनर है कि नहीं ? 4. पॉवर बैक अप है कि नहीं। 5. रिश्तेदारों का ज्यादा आना जाना तो नहीं है । टर्म्स एंड कंडीशन्स :- 1. बासी और जूठा खाना देने की कोशिश ना करना। 2. परफ्यूम्ड लोइज़ोल से पोछा लगाएगी। 3. काम के बाद आधा घंटा TV देखेगी और 15 मिनट वॉट्सऐप का... 4 .बर्तन गरम पानी से धोएगी। 5. बाई नहीं बोलने का, घर का नाम रानी है वही बोलने का। 6. लेट हो जाए तो मोबाइल पर फोन नहीं करने का। 7. फैमिली ग्रुप फ़ोटो में मैं जरूर रहेगी 8. पानी बरसेगा तो रेनीडे हो जायेगा 9. दूसरे घर की चुगली सुनना है तो अलग से पैसा लेगी। 10. फेसबुक पर मेरी हर पिक को लाइक करने का।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment