Sunday, 9 August 2015

पाकिस्तान भी पाकिस्तानी नहीं

पाक पीएम ने कहा - ऊधमपुर में पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तानी नहीं। इनफैक्ट हमारे नेताओं में से भी कोई भी पाकिस्तानी नहीं। हमारे नेताओं के कपड़े अमेरिका से आते हैं, दौलत सऊदी अरब को जाती है, ड्रोन चीन से आते हैं, नौजवान अमेरिका में टैक्सी चलाने जाते हैं, इनफैक्ट हमारे तो आतंकी तक तालिबान, अफगानिस्तान से आते हैं। नावेद आतंकवादी से लेकर नेताओं तक कोई पाकिस्तानी नहीं, सिर्फ कुछ दु:खी पब्लिक ही पाकिस्तानी बची है। वो हमसे इतनी परेशान हो रखी है कि आगे किसी को परेशान करने क्या जाएगी।    पाक आतंकवादी और आईएसआई के एजेंट के बीच की बात की रिकार्डिंग-आईएसआई एजेंट : नावेद तुम अगर इंडिया में लोगों को मारने में खुद मर गए, तो चिंता ना करना, ऊपर जन्नत में तुम्हें 72 हूरें मिलेंगी।   नावेद : सर मेरे अब्बा पांच बच्चों को ना खिला पाते, तब ही तो मुझे आपके हवाले किया। मैं 72 हूरों को कैसे खिला पाऊंगा। आईएसआई एजेंट : तो ठीक है, इंडिया जाओ और कोशिश करो कि मरो मत। जीते जी पकड़ लिए जाओगे, तो भी मौज में रहोगे। बिरयानी खाने को मिलेगी, जो तुम्हारे बाप कभी ना खिला पाएंगे।   नावेद : यह ऑफर ठीक है। मैं बिरयानी के लिए ही इंडिया जाऊंगा। लव में फ्रस्ट्रेशन जब मोबाइल-एसएमएस-वॉट्सएप ना था, तब नए छोकरों में यह फ्रस्ट्रेशन देखने को मिलता था। एक नौजवान लव-लेटर लिखकर दूसरे नौजवान के जरिए उसे किसी सुंदरी के पास पहुंचाया करता था, पर लव-लेटर पहुंचावक का खुद का मामला कहीं भी सेट ना हो पाता था। और एक दिन सुंदरी और पत्र-लेखक नौजवान का मामला सेट हो जाया करता था, तब लेटर-पहुंचावक सिर्फ फ्रस्ट्रेट होकर रह जाता था। ठीक वैसा ही फ्रस्ट्रेशन बिहार में लालूजी को होगा, अगर आगामी बिहार चुनावों के बाद नीतीश जी चीफ मिनिस्टर बन गए तो। शत्रुघ्न सिन्हाजी बिहार में यूपीए के समन्वयक भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों भाजपा नेताओं को छोड़कर सबसे मिल रहे हैं। अभी वह अरविंद केजरीवाल से मिले, कुछ दिन पहले नीतीश कुमार से मिले, उससे कुछ दिन पहले लालू यादव से मिले। अब शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेसी नेताओं से और मिल लें, तो फिर उन्हें बिहार में लालू-नीतीश-अरविंद केजरीवाल-कांग्रेस गठबंधन का को-आर्डीनेटर नियुक्त किया जा सकता है। 

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.