रिसर्च से पता चला है कि सामान्य इंसान सालाना 1800 किमी चलता है और साल में करीब 80 लीटर शराब पीता है। यानी हम 23 किमी/लीटर की माइलेज देते है! इतना एवरेज तो मेरी कार भी नहीं देती! --------------------------------- चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर पिंकू ने पूछा, 'ये तूने नया फोन कब लिया?' चिंटू-नया नहीं है, गर्लफ्रेंड का है। पिंकू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया? चिंटू- रोज शिकायत करती थी, 'तुम मेरा फोन नहीं उठाते...' आज मौका मिल गया तो उठा लाया। ------ इंटरव्यूअर : तुम्हारी कमजोरी क्या है? गोलू : ओवर कॉन्फीडेंस। इंटरव्यूअर : डिटेल में समझाओ। गोलू : अरे जब मुझे सिलेक्ट हो ही जाना है तो फिर डिटेल में समझाकर क्या करूंगा?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment