चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर पिंकू ने पूछा, 'ये तूने नया फोन कब लिया?' चिंटू-नया नहीं है, गर्लफ्रेंड का है। पिंकू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया? चिंटू- रोज शिकायत करती थी, 'तुम मेरा फोन नहीं उठाते...' आज मौका मिल गया तो उठा लाया। ............................. छगन-डॉक्टर साहब जब मैं सीधा खड़ा रहकर, हल्का-सा झुककर, अपना दायां पांव घुटने से मोड़कर सीधा करता हूं, फिर बायां पांव घुटने से मोड़कर सीधा करता हूं तो कमर में दर्द होता है। डॉक्टर-तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो? छगन-तो क्या अब मैं पैंट भी ना पहनूं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment