एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए... जज-बधाई हो बावा आप केस जीत गए। ताऊ-शाबाश, भगवान तेरी इतनी तरक्की करे कि तू दरोगा बन जाए जज-रे ताऊ, मैं तो जज हूं, जज तो दरोगा से बड़ा होवे है... ताऊ- ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है जज-कैसे ? ताऊ-तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए, और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था, बाबा 5000 दो, मामला अभी रफा दफा कर दूंगा जज बेहोश! ------------------------------------ बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक कर्मी से बड़ी ही शालीनता से पूछा ? ग्राहक :- मैडम जी,क्या मैं यह जान सकता हूं कि जो चेक मैंने अभी दिया है वो कितने दिन में क्लियर होगा! मैडम :- कम से कम 2 दिन लगेंगे ! ग्राहक :- लेकिन मैडम, इतना टाइम क्यों लगेगा? जिस बैंक का चेक मैंने दिया है, वो तो सामने वाली बिल्डिंग में है ! मैडम (बड़े ही शांत स्वर में) :- सर, मैं आपको कैसे समझाऊं, प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न, मान लीजिये कि शमशान के सामने ही आप मर जाते हैं, तो आपकी लाश को घर ले जाएंगे कि वहीं सामने निपटा देंगे? बोलिए ! ग्राहक बेहोश..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment