Monday, 24 August 2015

मेरा फिगर आज भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल जैसा है?

पकाऊ चौका...    चित्रकार : सर मैं मैडम की ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी।  मंगलू : नहीं बनवानी, पहले ही इनकी किच-किच खत्म नहीं होती। तस्वीर भी बोलेगी तो मैं कहां जाऊंगा?      पत्नी कोल्ड ड्रिंक पी रही थी।  पत्नी (शरमाते हुए) : मेरा फिगर आज भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल जैसा है न?  पति (गुस्से में) : हां, बस इतना फर्क है, पहले 300 एमएल की बोतल जैसा था, अब 2 लीटर की बोतल जैसा हो गया है।      लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया।  लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक आवारा इंसान के साथ गुजारे।  लड़का : बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं।  दो नालायक एक्जाम के बाद -  पहला नालायक : आज पेपर कौन सा था?  दूसरा नालायक : मैथ्स का।  पहला : अबे मतलब तू पेपर कर के आया है!  दूसरा : नहीं रे यार, वो साथ वाले के पास कैलकुलेटर देखा था।

Unknown

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

 
biz.