डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद... . लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार क्या होता है....??? . लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने का यही मौका है... . उसने जवाब दिया- प्यार का रिश्ता दो इंसानों में वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच पानी का होता है, फर्ज करो... . लड़का = सीमेंट लड़की = रेत प्यार = पानी . अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में मिला दिया जाए तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे लेकिन अगर इसमें पानी मिक्स कर दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता... लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए बोली... "कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है... . . मोरल- बिना किताबों के जो पढाई सीखी जा सकती है... उसे ज़िन्दगी कहते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment