पति-पत्नी और जोक पति बालकनी में खड़ा मस्ती से गा रहा था, "पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में, आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में...!' तभी रसोई में से पत्नी की आवाज आई, 'घर में ही उड़ो। सामने वाली मायके गई है।' पति : एक और नई ड्रेस? तुम्हें क्या लगता है मैं इतने खर्चे के लिए कहां से पैसे लाऊंगा? पत्नी : यह तुम्हारी समस्या है। मैंने वित्तीय सलाह देने के लिए तुमसे शादी नहीं की है। एक पत्नी अपने पति पर बहुत शक करती थी। एक दिन पत्नी की खूबसूरत सहेली उससे मिलने आई थोड़ी देर बातचीत होने के बाद पति बोला, "डियर, ऐसा लगता है कि रसोई में दाल जल रही है।' पत्नी : दाल जल रही है तो जलने दो, पर मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी। परेशान पति ने पत्नी से कहा, 'एक मैं हूं जो तुम्हें निभा रहा हूं लेकिन अब, पानी सर से ऊपर जा चुका है इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं।' पत्नी बोली 'ठीक है, लेकिन हमेशा की तरह आज भी भूल मत जाना, और लौटते समय दो किलो आटा जरूर लेते आना।
Monday, 3 August 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment