अगर कोई आपसे कहता है कि प्यार से ज्यादा मुश्किल कुछ भी नहीं है। तो आप उस व्यक्ति को इंजीनियरिंग की किताबें दे दीजिएगा। विप्रय जैन, ग्वालियर अगर मैं किसी को अपना पेन देता हूं तो ढक्कन अपने पास रख लेता हूं। आज मेरे पास 15 -20 एक्स्ट्रा ढक्कन हैं। मकसूद अली आजकल घर की महिलाओं में नई तरह की टेंशन चल रही है। बारिश की बौछार आते ही दिमाग तेजी से दौड़ाना पड़ता है कि कहीं कपड़े छत पर तो नहीं डले हैं। @whatsapp_tadka जितनी तेजी से आजकल शैम्पू में विटामिन, काजू, बादाम और मिनरल मिलाए जा रहे हैं, डर है कि किसी दिन शैम्पू को मिड-डे मील के मेन्यू में शामिल न कर दिया जाए!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment