शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने सात की जगह केवल साढ़े तीन फेरे लगाए यह दृश्य देखकर पंडित जी घबराए, बोले सुखी दांपत्य जीवन बिताना है तो पूरे सात फेरे लगाना है तभी दुल्हन चहक कर बोली, सात फेरे लगाकर क्या करेंगे आजकल तो ट्वेंटी-20 का जमाना है अरे पंडित जी इस ट्वेंटी-20 के जमाने में हर चीज बिक जाएगी अगर शादी टिकनी होगी तो साढ़े तीन फेरों में ही टिक जाएगी आजकल परिवर्तन का दौर है दिनेश दिग्गज, उज्जैन दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई, रात नींद को मनाने में गुजर गई। जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं, सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment