आमिर खान कट्टी-बट्टी देखने के बाद रोने लगे थे। मैं भी बहुत रोया लेकिन फिर भी थियेटर के मैनेजर ने पैसे वापस नहीं किए। जिंदगी में आने वाले कुछ लोग मच्छरों की तरह होते हैं। गुनगुनाते हुए आते हैं और डेंगू देकर चले जाते हैं। जब भी मैंने दिन में चादर तान कर सोने की ख्वाहिश की है, घरवालों ने मार्केटिंग और गेहूं पिसवाने की साजिश की है। "मैं पेपर में सबकुछ लिख कर आई थी मगर फिर भी फेल हो गई’ कारण : हर सवाल का जवाब सिर्फ 140 शब्दों में लिख के आ गई थी ना। कुछ दिनों से फेसबुक पर Criminal Case की इतनी ज्यादा रिक्वेस्ट आ रही हैं कि मुझे खुद पर ही शक हो रहा है, कहीं मैं एसीपी प्रद्युम्न तो नहीं! स्साला जितनी कुछ देशों की अकेले आबादी नहीं है, उससे कहीं ज्यादा तो हमारे यहां चपरासी पद के आवेदन आ जाते हैं। जरूरत से ज्यादा सुंदर लड़की अगर GF बन जाए तो BOYS का 18 किलो वजन प्रति सप्ताह तो इस चिंता में घट जाता है कि कोई दूजा उसे उड़ा ना ले जाए। जितनी देर में आप "संत श्री गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान’ का नाम लेते हैं, उतनी देर में तो सेट मैक्स तीन बार सूर्यवंशम दिखा चुका होता है!
Monday, 21 September 2015
ताकि पतियों को याद रहे कि मुसीबत टली नहीं है
पकाऊ चौका चिंटू : यार पत्नियां मायके जाकर रोज फोन क्यों करती हैं? गोलू : वैरी सिंपल, ताकि पतियों को याद रहे कि मुसीबत टली नहीं है, फिर आने वाली है। गब्बर : अरे ओ सांभा। कितना इनाम रखे है रे सरकार हम पर? सांभा : सर्विस टैक्स के साथ बताऊं या वैट के साथ बताऊं? बाबा : जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है वह अपने हाथ ऊपर करे। छगन की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया। बाबा : क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते? छगन : बाबा, ये दोनों चली जाएंगी तो यहीं स्वर्ग हो जाएगा। एक शराबी ने अपने दोस्त से उदास स्वर में कहा, ‘मेरी बीवी ने मुझे नोटिस दिया है कि अगर मैंने शराब नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़कर चली जाएगी।’ दोस्त : यह तो सचमुच बहुत अफसोस की बात है। शराबी : हां भली औरत है, बहुत याद आया करेगी उसकी।
Wednesday, 16 September 2015
अमेरिकन- हमारे यहां शादी ई-मेल से भी ...
अमेरिकन- हमारे यहां शादी ई-मेल से भी होती है। खालिद - भई कमाल है हमारे यहां शादी सिर्फ फीमेल से होती है -
मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,...
मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,
सिर्फ एक गलत चाल और सीधे 'शादी
मैं अकेली ही चली थी असम से मुंबई की ओ...
मैं अकेली ही चली थी असम से मुंबई की ओर शौहर मिलते गए, कारवां बनता गया 'इन्द्राणी' -
बाप- नालायक! तू फेल हो गया। आज से कभी...
बाप- नालायक! तू फेल हो गया। आज से कभी मुझे पापा मत कहना। बेटा- ओह कमऑन डैड..! स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई DNA टेस्ट थोड़े ही न था। -
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर...
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा... . . .
पत्नी को खामोश देखकर पति ने पूछा... . . डॉक्टर साहब...ये जादुई चीज कितने की आती है
Subscribe to:
Posts (Atom)