एक बार पप्पू समंदर किनारे गया और धूप में लेट गया। वहां एक अमेरिकन आया और पप्पू से बोला - आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू- नो, नो, आई एम पप्पू।
थोड़ी देर बाद दूसरा अमेरिकन आया। उसने भी पप्पू से पूछ लिया - आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू चिल्लाकर बोला- नो, आई एम पप्पू, पप्पू, पप्पू।
अब तक पप्पू को गुस्सा आ गया था और वो वहां से चल दिया। तभी उसे वहां एक और अमेरिकन मिला जो उसी की तरह धूप सेंक रहा था।
पप्पू ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकन- यस, आई एम रिलैक्सिंग।
इतना सुनते ही पप्पू ने उसे तमाचा धर दिया और बोला, तू यहां पड़ा है और तेरे घर वाले मेरा माथा खा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment