वायवा में एक्सटर्नल - अगर मेरे हवाई जहाज में 50 ईंटे हैं और मैं एक नीचे फेंक दूं तो कितनी बचेंगी? स्टूडेंट- सर बहुत आसान है, 49 बचेंगी। एक्सटर्नल- तीन वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रिज में कैसे रखा जाए? स्टूडेंट- (1) फ्रिज खोलिए,(2) हाथी को उसमे रखिए और (3) फ्रिज बंद कर दीजिए। एक्सटर्नल- अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रिज में कैसे रखेंगे? स्टूडेंट- (1) फ्रिज खोलिए (2 ) हाथी को बाहर निकालिए (3) हिरन को अंदर रखिए (4) और लास्ट में फ्रिज को बंद कर दीजिए। एक्सटर्नल- आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है, वहां एक को छोड़कर सब जानवर मौजूद हैं, बताओ कौन गैर मौजूद है? स्टूडेंट- हिरन, क्योंकि वो फ्रिज में बंद है।एक्सटर्नल- बताओ, एक बूढ़ी औरत मगरमच्छों से भरे तालाब को कैसे पार कर सकती है ? स्टूडेंट- बड़ी आसानी से, क्योंकि सारे मगरमच्छ तो शेर के जन्मदिन की पार्टी में गए हैं। एक्सटर्नल- अच्छा वो बूढ़ी औरत मर कैसे गई? स्टूडेंट- लगता है सर कि वो तालाब में फिसल गई या गिर गई होगी। एक्सटर्नल - अरररररररररे, गधे हो तुम। उसके सिर पर ईंट लगी थी, जो मैंने हवाई जहाज से फेंकी थी, यही प्रॉबलम है कि तुम अपने काम में जरा भी ध्यान नहीं लगाते हो। मोराल ऑफ स्टोरी- जितनी मर्जी तैयारी कर लो अगर एक्सटर्नल को आपकी बैंड बजानी है तो वह बजा के ही रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment