एक बार संता के मन में ख्याल आया कि उसे भी बाॅडी बनानी चाहिए। वह एक जिम में गया और ट्रेनर से बोला- अंकल मैं तगड़ी बाॅडी बनाना चाहता हूं। बताओ मैं कौनसी मशीन यूज करूं?
ट्रेनर- बेटा तुम बाॅडी क्यों बनाना चाहते हो?
संता- मैं एक खूबसूरत लड़की को इम्प्रेस करना चाहता हूं।
ट्रेनर- खूबसूरत लड़की के लिए जिम की मशीन नहीं, एटीम मशीन यूज करते हैं पगले!
0 comments:
Post a Comment