बच्चा अपनी दादी के पास आया और बोला - दादी मां, आप 3 बार टें बोलकर दिखाओ।
दादी- टें।
बच्चा- फिर से बोलो।
दादी- टें।
बच्चा- एक बार फिर से।
दादी- टें।
बच्चा- कितना बढ़िया बोलती हैं आप! फिर आप ये मम्मी को क्यों नहीं सुनातीं?
दादी- क्या मतलब? तेरी मम्मी को मैं ये क्यों सुनाऊं?
बच्चा- कल मम्मी पड़ोस वाली आंटी से कह रही थीं, पता नहीं इसकी दादी कब टें बोलेगी!
0 comments:
Post a Comment