Saturday, 10 October 2015

Bihar Election: सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह उड़ रहा है मजाक

लालू मुलायम से: आईए समधी जी...
: :
: :
: :
: :
मुलायम लालू से: न...न हम तो
पूरा बिहार में साईकिल दौड़ाएंगे!
bihar election funny images
दंगल
लालू नीतीश से: तू जा
नीतीश लालू से: नहीं तू जा
..
..
..
..
मोदी- दोनों ही आजाओ  

bihar election funny images

Friday, 9 October 2015

अब बच्चों को एेसे डांटेगी मां

अब मां अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं:
मोदी बनना है ना???
फिर??
राहुल जैसी हरकत क्यों की.?
बता......
अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है.?
बोल जल्दी .......
बोल नहीं तो केजरीवाल कि तरह थप्पड़ खायेगा...!!

OMG: लालू बोले- ओबामा और कुत्ते में क्या फर्क?

ओबामा (लालू से) – लालू! तुझे
स्विमिंग आती है?
लालू- ना रे !
ओबामा – शिट्ट, तेरे से
तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम
कर लेता है।
लालू – तुमको आता है
स्विमिंगवा?
ओबामा – या! ऑफ कोर्स
आता है।
लालू – ससुरा, फिर तोहरे और
कुत्ता में फरक का है बे!!

Thursday, 1 October 2015

निहत्थे संता ने यूं लूटा बैंक

एक बार संता बैंक में डकैती डालने गया। बैंक पहुंचकर उसे याद आया कि वो रिवाॅल्वर तो घर ही भूल आया।
लेकिन निहत्था होने के बावजूद उसने बैंक लूट लिया। क्योंकि
.
.
.
बैंक मैनेजर ने कहा - कोई बात नहीं। आप पैसे आज ले जाइए, रिवाॅल्वर कल दिखा देना।

रीचार्ज करवाने आया सांप

पप्पू- देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है।
गप्पू- वो काट नहीं रहा। उसका जहर खत्म हो गया है, इसलिए
.
.
.
.
रीचार्ज करवाने आया है।

वाटर में लूण कमती है

राजस्थान की लड़की को अंग्रेजी सीखने का जुनून चढ़ गया। एक बार जब वह ऑटो में बैठी तो बोली- ओ माई गाॅड, इतणी माटी!
ऑटो से उतर कर वह बाजार में जूती लेने लगी तो दुकानदार से बोली- ब्रो जूती आगे से तो ओके है पण पीछै सूं बटको भरै है।
फिर गोलगप्पे खाने लगी तो गोलगप्पे वाले को बोली- ब्रो तेरे गोलगप्पे तो नाइस हैं, पण वाटर में थोड़ा लूण कमती है।

पत्नी ने भगवान से की खतरनाक फरियाद

एक बार किसी पति-पत्नी का झगड़ा हो गया। जब झगड़े का कोई समाधान नहीं हुआ तो दोनों ने तय किया कि वे मंदिर में जाकर भगवान से फरियाद करेंगे। दोनों मंदिर में गए और भगवान से फरियाद करने लगे।
पति- हे भगवान, अगर मेरी पत्नी की गलती है तो इसे उठा लो, अगर मेरी गलती है तो मुझे उठा लो।
पत्नी- हे भगवान, अगर मेरे पति की गलती है तो इन्हें उठा लो, अगर मेरी गलती है तो मुझे विधवा बना दो।

 
biz.