एक बार किसी पति-पत्नी का झगड़ा हो गया। जब झगड़े का कोई समाधान नहीं हुआ तो दोनों ने तय किया कि वे मंदिर में जाकर भगवान से फरियाद करेंगे। दोनों मंदिर में गए और भगवान से फरियाद करने लगे।
पति- हे भगवान, अगर मेरी पत्नी की गलती है तो इसे उठा लो, अगर मेरी गलती है तो मुझे उठा लो।
पत्नी- हे भगवान, अगर मेरे पति की गलती है तो इन्हें उठा लो, अगर मेरी गलती है तो मुझे विधवा बना दो।